बाइक सवार को ट्रक ने मारा टक्कर, 2 घायल, पीएमसीएएच रेफर!
सारण (बिहार) :मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी बिगन मांझी का 20 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार और राजेश राम का 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि डुमरसन बाजार से सामान खरीद बाइक पर सवार होकर लखनपुर गोलम्बर होकर कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में आ रहें थें कि लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लखनपुर गांव निवासी सोहित कुमार की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। जहा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएएच रेफर कर दिया गया।