एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी, 1000 लीटर महुआ फास किया नष्ट!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला गांव में एएलटीएफ टीम ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएलटीएफ टीम के दारोगा विपिन कुमार ने किया। वहीं मौके पर महिला सिपाही नेहा कुमारी समेत अन्य दल बल के साथ मौजूद रहें। मौके पर एएलटीएफ टीम में शामिल दारोगा विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर सिकटी भिखम पासी टोला में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें जंगलों, खेतों में छुपा कर रखा गया एक हजार लीटर महुआ फास नष्ट किया गया। वही शराब धंधेबाज पुलिस को देख फरार हो गए।