पत्रकार सुरक्षा कानून के माँग को लेकर सारण के पाँच पत्रकार छतीसगढ़ होंगे रवाना!
बिहार के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करेंगे सारण के पत्रकार मनोज कुमार सिंह!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छतीसगढ़ के सारँगढ़ में दो फरवरी को आयोजित एबीपीएसएस के राष्ट्रीय सम्मेलन में सारण के पत्रकार मनोज कुमार सिंह बिहार के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन में सारण जिले से कुल पाँच पत्रकारों की टीम बुधवार को छतीसगढ़ के लिए रवाना होगी।
बताते चलें कि राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर विगत सात वर्षों से संघर्षरत देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा एक फरवरी 2024 को छतीसगढ़ के रायगढ़ जिले में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तथा दो फरवरी को सारँगढ़ जिले में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित की गई है। बैठक तथा सम्मेलन में सारण।बिहार। से शामिल होने वाले पत्रकारों की टीम का गठन कर लिया गया है। एबीपीएसएस के बिहार प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में 31 जनवरी को छतीसगढ़ रवाना होने वाली टीम में पत्रकार बसंत कुमार सिंह (रिविलगंज) राजेश उपाध्याय (भेल्दी) मनोज कुमार सिंह (अमनौर) तथा नितेश कुमार सिंह (माँझी) शामिल हैं।
मालूम हो कि उक्त सम्मेलन में छतीसगढ़ प्रदेश के पत्रकारों के अलावा बीस अलग अलग राज्यों के पत्रकार प्रतिनिधि पत्रकारों की समस्याओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा सम्मेलन के माध्यम से केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करेंगे। विदित हो कि केन्द्र सरकार के श्रम संसाधन मंत्रालय से पंजीकृत एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया के नेतृत्व में चलाए गए जबरदस्त आंदोलन से प्रभावित होकर छतीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर दिया है। जबकि शेष राज्यों की सरकारों तथा खासकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से संगठन नई ऊर्जा के साथ सारँगढ़ से एक बृहद आंदोलन का शंखनाद करेगा।