अयोध्या से आई अक्षत का हुआ वितरण! 22 को दीवाली मनाने की अपील!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों मे श्री राम लाला की जन्म भूमि अयोध्या से आई अक्षत का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे शामिल भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि रविवार को पंचायत के तिलौता, मठिया, चांदपुर, जेलर के मठिया, रामपुर व मोरवन सहित करीब एक दर्जन गांवों में लोगों के बीच अक्षत का वितरण किया गया। वहीं बताया गया कि लोगो को 22 जनवरी को घर घर दिवाली मनाने और मंदिरों मे विशेष आरती भजन कीर्तन करने की अपील भी की जा रही है। अक्षत वितरण मे सभी लोग पूरे लग्न और निष्ठा से लगे हुए है। इस दौरान शंकर गिरि, संजीव शर्मा, जलेश्वर सिंह, अभिषेक तिवारी, संतोष पांडे सहित दर्जनों महिला और पुरुष श्रद्धालू शामिल थे।