उसरी ने सिवान को 12 रनों से हराया!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा स्थित चल रहे शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। यह मुकाबला उसरी बनाम सीवान के बीच खेला गया।
इस दौरान सीवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 55 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में उतरी उसरी की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 वें ओवर में 43 रनों पर सिमट गई। हालांकि इसके पूर्व आगत अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवा कर मैच का शुभारंभ किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सीवान टीम के खिलाड़ी मनु अली को दिया गया। वही इस फाइनल मुकाबला से पूर्व इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच उसरी बनाम लक्ष्मीपुर के बीच खेला गया। जहाँ उसरी की टीम ने लक्ष्मीपुर को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर में सात दिवसीय खेले जा रहे अंतर राज्यीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में खेले जा रहे अंतर राज्यीय क्रिकेट मैच का फाइनल का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा रविवार को किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मैच देखने को लेकर दर्शक खेल के मैदान में उपस्थित रहे। बताते चले कि यह आयोजन सामाजिक संगठनों द्वारा कराया जा रहा है।