सिवान की खबरें!
छपरा ने देवघर को 10 रनों से हराया!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया। यह सेमीफाइनल ग्रुप 'बी' के टीम छपरा बनाम देवघर के बीच खेला गया। जहां छपरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाया। वही जबाव में उतरी देवघर की टीम ने विजयी लक्ष्य को पूछा करते हुए 19.4 ओवर में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह छपरा की टीम ने इस मैच को 10 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
नीतीश कुमार से पूरे बिहार की जनता खफा!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पाण्डेय द्वारा बिहार के वर्तमान राजनीति को देखते हुए नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से पूरे बिहार की जनता खफा है। बताते चले कि बिहार में इन दिनों सत्ता बदलने का खेल चल रहा है, जिसको लेकर पूरे बिहार की राजनीतिक गरम है।
बाइक से गिरकर एक युवक घायल!
हसनपुरा (सिवान): चैनपुर हसनपुरा मुख्य पथ पर अपने ही बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान हसनपुरा के रहने वाले जावेद के रूप में हुई है, जिसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर मरहम पट्टी की गई। बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल से अपने घर वापस लौट रहे थे उसी समय यह घटना घटी।
नीतीश कुमार की घर में वापसी!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जयी छपरा गांव में नीतीश कुमार द्वारा पुनः एक बार बीजेपी के साथ सरकार बनाने का समाजसेवी द्वारा स्वागत किया गया। वहीं समाजसेवी सत्यजीत पांडेय ने बताया कि नीतीश कुमार द्वारा लिया गया या फैसला सही है तथा नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है, जिसे मैं स्वागत करता हूं। बताते चले कि एक बार फिर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ बिहार में सरकार चलाने को लेकर तैयार हो गए हैं।
सिसवन (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर गांव में कुत्ते के काटने से एक बच्ची घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गयासपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री मंदिर के पास खेल रही थी जहां पर अचानक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे काटकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसकी मरहम पट्टी की गई।