फाइलेरिया को लेकर जागरूकता! 10 से 27 तक खिलाया जाएगा दावा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड में फाइलेरिया को लेकर जागरूकता अभियान की तैयारी जोर-शोर से होने लगी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक की गई। उक्त बैठक में डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि यह फाइलेरिया कार्यक्रम 10 फरवरी 2024 से 27 फरवरी तक चलेगा। इस 17 दिन के कार्यक्रम में 3 दिन तक बूथ लेवल पर आशा कार्यकर्ताओं के दवा खिलाया जाएगा। तत्पश्चात हाउस टू हाउस दवा खिलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में माँझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार एवं उपप्रमुख मनोज सिह, विवेक कुमार व्याहुत, वीसीएम अनीश गुणाकर, राकेश कुमार व लक्षमण यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।