सिल्वर स्प्रिंग्स कॉन्वेंट का हुआ वार्षिक महोत्सव!
/// जगत दर्शन न्यूज
बेसा (नागपुर): विंध्यवासिनी लॉन बेसा नागपुर में सिल्वर स्प्रिंग्स कॉन्वेंट ने न बड़ी ही धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीमा दामले एवं डॉक्टर कविता परिहार उपस्थिति रहीं। स्कूल की डायरेक्टर उषा घटाटे एवं अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का परिचय टीचर ने दिया। मुख्य अतिथि सीमा दामले एवं डॉ कविता परिहार का स्वागत डायरेक्टर घटाटे मैडम ने शाल, श्रीफल, एवं पौधों का पांट प्रदान कर किया। इस अवसर पर घटाटे सर प्रमुखता से उपस्थित थे, उनके साथ डॉ श्री हरीश जी भी मंच पर विराजमान थे।
स्कूल में 2 दिन पहले साइंस एग्जीबिशन एवं रंगोली प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, ब्रेन गेम आदि का भी आयोजन किया गया था। उन सभी बच्चों को आज अतिथियों गोल्ड, सिल्वर व ब्रांस मैडल एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। घटाटे मैडम ने वर्ष भर स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिसमें समय-समय पर 15 अगस्त, 26 जनवरी, बाल दिवस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,के अलावा खेंलो का भी आयोजन समय- समय पर बाल विकास के लिए किया जाता है। मुख्य अतिथि सीमा दामले जी, जो कि एक अच्छी गायिका भी है, रही। एक सुंदर गीत सुना कर सबको भावविभोर कर ढेर सारी तालियां बटोरी और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
डॉ कविता परिहार ने महिला सशक्तिकरण पर एक कविता सुनाई और अपने वक्तव्य में कहा कि यहां जो मेडल प्रदान किया जा रहे हैं, इन्हीं बच्चों में से कल कोई नीरज चोपड़ा , धोनी, ध्यानचंद तो कुछ प्रतिभा वाली लड़कियां पीटी उषा, मैरी कॉम, कुछ डॉक्टर पायलट, साइंटिस्ट आदि-आदि बनकर हमारे देश के लिए गोल्ड, सिल्वर व ब्रांस मैडल जीतकर नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रिंसिपल दुर्गा चौहान ने माना। कार्यक्रम में गीत संगीत नृत्य का का भी शानदार आयोजन था। सभी पालकों व बालको ने खूब आनंद उठाया।