एकमा में सील किए गए श्री ओम अल्ट्रासाउंड को अधिकारियों को उपस्थिति में खोला गया ताला!
सारण (बिहार) संवाददाता बिट्टू यादव: एकमा प्रखंड के नगर पंचायत एकमा के ब्लॉक रोड में संचालित श्री ओम अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का ताला अधिकारियों की उपस्थिति में खोला गया। आपको बताते चले कि बीते दिनों मई महीने में वरीय अधिकारी के निर्देश पर इनकी अल्ट्रासाउंड की जांच की गई थी। उसके बाद श्री ओम अल्ट्रासाउंड को सील किया गया था जिसको लेकर ओम अल्ट्रासाउंड के संचालक अरुण कुमार सिंह के द्वारा न्यायालय के दरवाजा खटखटाया गया इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर शनिवार की देर शाम श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताल अधिकारियों के उपस्थिति में खोला गया।इस दौरान एकमा के अंचलाअधिकारी कुमारी सुषमा समेत एकमा के अंचल के कई कर्मी भी उपस्थित रहे। इस संबंध में श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक अरुण कुमार सिंह के द्वारा इस बात की जानकारी दी उन्होने बताया कि मई महीने में अल्ट्रासाउंड को सील किया गया था। उसके बाद हम लोगों द्वारा जिला स्तर पर खोलने के लिए प्रयास किया गया लेकिन जब वहां से सफलता नहीं मिली तो हम लोगों द्वारा न्यायालय का सहारा लिया गया और न्यायालय का सहारा लेने के बाद श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोले जाने के निर्देश न्यायालय द्वारा प्राप्त हुआ जिसके बाद शनिवार को देर शाम श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर का ताला खोला गया।आपको बताते चले कि श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर एकमा के नगर पंचायत के एकमा ब्लॉक रोड में संचालित होता है।
आपको बता दे की श्री ओम अल्ट्रासाउंड को बीते दिनों सील किया गया था जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद पुनः शनिवार के देर संध्या अंचला अधिकारी के उपस्थिति में खोला गया। इस दौरान अंचल तथा श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर के कई कर्मी भी उपस्थित रहे।