कौन बनेगा चैंपियन का फाइनल मुकाबला उर्मिला देवी शिक्षा मंदिर में आयोजित होली किड्स के बच्चे रहे अव्वल!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कौन बनेगा चैंपियन का फाइनल मुकाबला माँझी के उर्मिला देवी शिक्षा मंदिर में हुआ आयोजित, जिसमे माँझी प्रखंड के अलग अलग विद्यालयों से विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें आसिफ रज़ा व आरती कुमारी संयुक्तरूप से प्रथम व अनिकेत व अजीत द्वितीय, जबकि रवि और जैद संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये।
ग्रुप B में जैद ने अनमोल, अमन और स्मित से बढ़त पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया, जबकि ग्रुप 'ए' सीनियर में अनिकेत ने चंद्रकेत व अंकित से बढ़त पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया और ग्रुप 'ए' जूनियर में अजीत व रवि ने सागर, धीरज, सबिया नसीम व राहुल से बढ़त पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं ग्रुप 'ए' सीनियर में अनिकेत ने चंद्रकेत व अंकित से बढ़त पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया। ग्रुप 'ए' जूनियर में अजीत व रवि ने सागर, धीरज, सबिया नसीम व राहुल से बढ़त पाकर अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक अरसद जमाल ने बच्चों को हमेशा मेहनत और लगन के साथ शिक्षा अर्जित करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक विकास कुमार, श्रीराम जी, शिक्षक अखिलेश्वर कुमार, मो. खलील साहब और होली किड्स स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. श्वेता सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन वशीर अहमद 'बबलू' ने किया।