देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जिला स्कूल को नेतरहाट विद्यालय की तरह करें विकसित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनीष कुमार: तीन दिसंबर को हम सब भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाते हैं। राजेंद्र बाबू को जयंती पर याद करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जिला स्कूल, छपरा को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जिला स्कूल के छात्र रहे हैं। उनकी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी हुई है। इस नाते हम सबका कर्तव्य बनता है कि जिला स्कूल को उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करे राजेंद्र बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दें तथा उनकी मेधा का सम्मान करें। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का अपने देश और नागरिक समाज के लिए अतुलनीय योगदान है वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे इस नाते भी जिला स्कूल को उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करना सरकार व समाज का दायित्व है।
उन्होंने कहा है कि यह प्रस्तावित मॉडल स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्कूली शिक्षा को आगे बढ़ाने का एक मिशन होगा। बिहार सरकार पीएमश्री योजना के तहत फंड के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध कर सकती है। जिला स्कूल को अविभाजित बिहार के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। जो एक मॉडल स्कूल होगा। उन्होंने सुझाव दिया है कि बिहार सरकार केंद्र के पास ऐसा प्रस्ताव भेजे और केंद्र राज्य सरकार को जरूरत के मुताबिक राशि मुहैया कराए ताकि जिला स्कूल एक मॉडल स्कूल के रूप में उभर कर सामने आ सके डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रति सही मायनों में यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अगर ऐसा हो सका तो सारण ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए यह एक आदर्श केंद्र के रूप में जाना जाएगा। जो यहां के प्रतिभाओं के उभरने का बड़ा मंच बन सकता है।