संत धारणी की नगरी माँझी में आयोजित आज होगी भव्य शिव गुरु महोत्सव!
सारण (बिहार): -शिव शिष्य परिवार माँझी के द्वारा दलन सिंह उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज माँझी के प्रांगण में आज शिव शिष्यों के द्वारा एक दिवसीय आध्यात्मिक शिव गुरु महोत्सव आयोजन किया गया है। स्थानीय शिव शिष्य उमेश कुमार ने बताया कि सिवान के उदय जी के आलावे दुर दराज के शिव शिष्य पहुंचेगे और आपने गुरु शिव की चर्चा एवं भजन कीर्तन करेंगे। इसको लेकर स्थानीय शिव शिष्य में उत्साह देखी जा रही हैं।