प्रखर वक्ता व समाजसेवी ओमी गुप्ता पंचतत्त्व में विलीन! क्षेत्र में शोक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत के शनिचरा बाजार निवासी तथा माँझी पूर्वी पँचायत की पूर्व बीडीसी सोनी गुप्ता के पति व प्रमुख समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ ओमी उम्र 55 वर्ष का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
स्व. गुप्ता बेहद मिलनसार व हँसमुख स्वभाव के धनी होने के साथ साथ एक अच्छे वक्ता होने की वजह से उनके प्रशंसकों की लंबी फेहरिश्त थी। रविवार की सुबह माँझी श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि उनके पुत्र विवेक कुमार गुप्ता उर्फ गोलटू ने दी। उनकी शव यात्रा में पुर्व मुखिया व प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली, पूर्व सरपंच मनोज प्रसाद, मुन्ना सिंह, जेपी गुप्ता सूर्य प्रकाश तिवारी, कमल शर्मा संजीव श्रीवास्तव, नागेन्द्र ठाकुर तथा डॉ दिलीप सिन्हा समेत सैकड़ों ग्रामीण व बाजार के दुकानदार आदि शामिल थे।