डव्लूपीयू को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ें जाने से नाराज मुखिया संघ एसपी तथा डीएम से मिलेगा!
पुलिस के कार्यशैली पर भी उठे कई सवाल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत भवन पर माँझी प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्षा प्रमिला देवी के प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरूप से लेजुवार पंचायत में बन रहे कचरा प्रबंध भवन के ध्वस्त होने पर चर्चा की गयी।
बताया जाता है कि लेजुवार पंचायत की मुखिया माधुरी देवी द्वारा निर्माणाधीन कंचरा भवन पर 7 लाख से अधिक की धनराशि खर्च हो रहा था। परन्तु कुछ असमाजिक तत्वों ने इसे ध्वस्त कर दिया है। अतः इस बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसको लेकर सोमवार के दिन सारण के जिला समाहर्ता व आरक्षी अधीक्षक से मिलकर कर अवगत कराया जाएगा व दोषियों पर कार्रवाई की माँग की जाएगी। साथ ही मुखिया माधुरी देवी के प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता से पांच लाख की रंगदारी व जान से मारने की धमकी को लेकर मुखिया संघ ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से भेंट कर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे। अपराधियों के डर से अभी मुखिया लोगों में भय व्याप्त है।
वहीं शैलेश्वर मिश्रा ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत सिंह के निर्देश पर पंचायत सचिव द्वारा दाऊदपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। परन्तु थाना प्रभारी के ढूल मूल निति से सभी लोग परेशान हैं।
बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमिला देवी के प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, दाउदपुर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, मरहा मुखिया मुन्ना साह, गोबरही मुखिया सुनील सिंह, बंगरा पंचायत के मुखिया कन्हैया साह, बरेजा के मुखिया राजेश पांडेय, महम्मदपुर के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्यक्ष ताजपुर के मुखिया मनीष सिंह, उदय शंकर सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय सहित अन्य पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।