श्री विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह को लेकर निकली भव्य कलश-यात्रा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के अलियासपुर गांव में श्री विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह को लेकर शनिवार को भव्य कलश-यात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे नन्दपुर, सन्यासी बाजार होते हुए सरयु नदी के माँझी के रामघाट पर पहुंचे। यहाँ पर पूजा-अर्चना के बाद विधिवत जलभरी की और कलश में जल लेकर पुनः अनुष्ठान- स्थल बलिराम मंदिर परिसर में पहुंचे, जिसके बाद आगे की विधि आरंभ हुई।
कलश-यात्रा के दौरान पूरा मार्ग श्रद्धालुओं के जयघोष गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय बन गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 दिसंबर को मंडप पूजन, पंचांग पूजन व अग्नि मंथन की विधि पूरी की जाएगी, जबकि 23 दिसंबर को हवन-पूजन व भव्य आरती के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ के दौरान कई विद्वान संत- महात्माओं को आमंत्रित किया गया है, जिनसे श्रद्धालु प्रवचन का लाभ ले सकते हैं। वहीं रात में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए राम-लीला का आयोजन किया गया है। वहीं अनुष्ठान- स्थल पर आयोजित में अनेक दुकानें लगायी गई है। वहीं झूले वालों को बुलाया गया है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महायज्ञ में आस-पास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव व्यवस्था की गई है। महायज्ञ का आयोजन जगत कल्याण के उद्देश्य से समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।