सारण के संयुक्त निदेशक (शस्य) संजय कुमार आज हुए सेवानिवृत्त! दी गई भावभीनी विदाई!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शस्य) संजय कुमार आज हुए सेवानिवृत्त! इस अवसर पर सारण जिला कृषि पदाधिकारी के अध्यक्षता में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ्य एवं सुखद रहने की कामना की गई। सभी कार्यालय के प्रधान सहायकों द्वारा उनके साथ बिताए समय को याद किया गया एवं भविष्य में भी उनके द्वारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देने की कामना की गई। इस दौरान संयुक्त निदेशक (शस्य) द्वारा अपने पूरे कार्य अवधि को याद करते हुए एवं छपरा में बिताए गए समय को सर्वोत्तम बताया गया तथा कहा गया कि छपरा के सभी कार्य उन्हें हमेशा याद रहेगी।
उक्त कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सिवान, सहायक निदेशक (सांख्यिकी), सहायक एवं कार्यालय कर्मी, संयुक्त निदेशक (शस्य) सारण के सहायक निदेशक (उद्यान) सारण के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मढ़ौरा, सोनपुर, सिवान, महाराजगंज, गोपालगंज, हथुवा एवं अन्य प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, एसटीएम, एटीएम किसान सलाहकार एवं सभी कार्यालय कर्मी के साथ संजय कुमार, देव शरण, श्याम बिहारी सिंह, डॉ सोनू कुमार, दीपक कुमार, केशव कुमार, विजय सिंह, मिथुन कुमार, अमित अकेला, विनोद सिंह, अमरनाथ, इजहार, सुनील कुमार, अरुण सिंह, अनिल कुमार, रवि सिंह, शशि कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।