मुन्ना बाबा लड़ेंगे माँझी विधानसभा से चुनाव!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता मुन्ना बाबा ने भी अब माँझी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला ले लिया है। वहीं माँझी प्रखंड के बंगरा में स्थित अपने आवास पर एक मुलाकात में उन्होंने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जनसुरज समर्थित सभी नेताओं का उन्हें सहयोग मिल रहा है। वही इंजीनियर सच्चिदानंद राय तथा प्रशांत किशोर का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने उतरने का फैसला ले लिया है। अब देखना यह होगा की जनता उन्हें किस कदर पसंद करती है।