राजद नेता ने निजी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन!
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में शुक्रवार को आशीर्वाद हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया, हॉस्पिटल के निदेशक सह राजद नेता डॉ. वकील राय ने पूजा अर्चना कर इस हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की सेवा की थी वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी हॉस्पिटल की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन लोगो की निजी हॉस्पिटल पर निर्भरता को नकारा नही जा सकता।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खुला यह हॉस्पिटल लोगो के लिए संजीवनी साबित होगा। इस मौके पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ .प्रमोद कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।