मशरक के युवक की हरियाणा में सड़क दुघर्टना में मौत, गांव में पसरा मातम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मशरक नगर पंचायत स्थित बेन छपरा गांव के युवक की हरियाणा में सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक बेन छपरा गांव निवासी धर्मदेव सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अमर कुमार सिंह बताया जाता हैं। मृतक का शव शुक्रवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक हरियाणा के सोनीपत के यमुनानगर में प्लाई फैक्ट्री में काम करता था वहीं पर ड्यूटी से निकलते ही रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई है और एक 8 महीने की बच्ची हैं और दो भाईयों में बड़ा हैं उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण चलता है। शव का दाह-संस्कार गांव में किया गया।