छापेमारी में दो पियक्कड़ को गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दाउदपुर चट्टी पर छापेमारी कर दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दाउदपुर चट्टी से दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें थाना क्षेत्र के जगतिया गांव के मंटू शर्मा और एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया गांव के चंद्रशेखर गिरि शामिल है। उनसे आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।