बढ़ी ठंढ ने बच्चों और बुजुर्गों को कंपकंपाया! अलाव का मिला निर्देश!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड में अचानक बढ़ी ठंड से शुक्रवार को लोगों को राहत नहीं मिली। दिन भर सूरज न निकलने से आसमान में धुंध बना रहा, जिससे लोग घरों में दुबकने को विवश रहे। वहीं नौकरी, पेशे वाले लोगों की दिनचर्या पर भी इसका काफी असर रहा। सरकारी कार्यालयों में कामकाज की गति धीमी ही रही। अचानक बढ़ी इस ठंड से बच्चे व बुजुर्गो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
हालांकि ठंड में आई तेजी को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने गरीब व दीन दु:खी लोगों के मद्देनजर प्रखंड के प्रमुख मार्गो तथा चौराहों पर अलाव के मुकम्मल इंतजाम का निर्देश दिया। नगर पंचायत के माँझी चट्टी तथा बलिया मोड़ के साथ अन्य स्थानों पर कहीं कोई इंतजाम नजर नहीं आया।