आचार्य तरूण कुमार पाण्डेय उर्फ शास्त्री की मनाई गयी समारोह पूर्वक पुण्यतिथि!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) बिट्टू यादव: माँझी प्रखण्ड के चेफूल पंचायत के चेफुल गांव निवासी आचार्य तरूण कुमार पाण्डेय उर्फ शास्त्री जी के पूज्य पिता स्वर्गीय धर्मनाथ पाण्डेय जी की तीसरी पुण्य तिथि आज शुक्रवार को मनाई गई। इस दौरान सुंदर काण्ड का भव्य पाठ हुआ जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने स्वर्गीय धर्मनाथ पाण्डेय को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों साधु संत व सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण आदि शामिल हुए। इससे पहले सारण, सिवान तथा आस पास के गावो से पहुँचे दर्जनों साधु संत व गणमान्य लोगों ने ब्रम्हलीन धर्मनाथ पाण्डेय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके संस्मरणों की याद ताजा किया।