केन्द्रीय विद्यालय मशरक में हीरक जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया!
विधालीय छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।
सारण (बिहार):मशरक नगर पंचायत स्थित केंद्रीय विद्यालय मसरख में आज शुक्रवार को दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन की हीरक जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य श्री राजकुमार शाक्य ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त सुश्री निधि पाण्डे जी के प्रेषित पत्र एवं विधालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के प्रेषित संकल्प का शपथग्रहण समस्त विधालय परिवार द्वारा लिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सर्वप्रथम 'स्कूल चले हम' गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद बच्चों ने राष्ट्रवाद एवं एकता की भावना को आगे बढ़ाते हुए त्रिपुरा राज्य का लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जो कि बहुत ही मनमोहक रहा। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव एवं सम्यक उपयोग पर एक प्रेरक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में विद्यार्थियों द्वारा बिहार राज्य की विशेषताओं एवं गौरवशाली विरासत को रेखांकित करता हुआ 'आपन बिहार' नामक गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गएं। विद्यालय के शिक्षक श्री यज्ञदत्त त्रिपाठी के द्वारा 'केंद्रीय विद्यालय संगठन का इतिहास एवं उपलब्धियां विषय' पर एक सारगर्भित एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी गई। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजकुमार शाक्य ने विद्यालय परिवार को संबोधित किया एवं विद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान व आभार, पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रकट किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद भारतीय पारिवारिक मूल्यों को प्रगाढ़ करने के लिए
विद्यालय में 'दादा-दादी, नाना- नानी दिवस' मनाया गया जिसमें प्राथमिक विभाग में पढ़ने वाले नन्हे- मुन्ने बच्चों के दादा-दादी, नाना नानी विद्यालय में आमंत्रित ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा अपने बुजुर्गों का स्वागत- सत्कार किया गया। तत्पश्चात बहुत-से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगण बहुत ही प्रसन्न व अभिभूत हुए और दादा -दादी, नाना - नानी द्वारा मंच पर आकर कार्यक्रम और विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
विधालय परिवार द्वारा दादा -दादी, नाना - नानी को वृक्ष एवं पौधे देकर हरित सम्मान प्रदान किया गया एवं उनसे आग्रह किया गया कि भावी पीढ़ी को वृक्षारोपण कार्य में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाए। स्थापना दिवस का मंच संचालन शिक्षक श्री सुधीर कुमार एवं ग्रैंडपेरेंट्स कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा अर्शिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती निधि मिश्रा, श्री अनिल कुमार साह, श्रीमती कुमारी सुकृति, श्रीमती अर्चिता कुमारी, श्री अमित कुमार राय, श्री दीपक कुमार, श्री रमेश कुमार यादव, श्री सौरभ विश्वकर्मा, श्री रितेश कुमार सिंह, श्री सोनू कुमार, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती अलका ,सुश्री जया गुप्ता आदि शिक्षक एवं शिक्षेकतर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।