कार - बाइक की टक्कर में बाइक सवार चार लोग जख्मी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के बनवार ओभर ब्रिज और पियानो पोखरा के बीच कार - बाइक की टक्कर में बाइक सवार चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगो में दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया गांव के एक ही परिवार के है। इधर घटना की सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात दिवा गस्ती दल ने मौके पर पहुचकर तत्काल जनसहयोग से सभी जख्मी लोगो को वाहन में लादकर नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक मासूम बच्चा को छपरा रेफर कर दिया। वही जख्मी लोगों में अनिल शर्मा, पत्नी शारदा देवी,पुत्री रुद्राक्षी समेत गंभीर रूप से जख्मी एक दो वर्षीय पुत्र कार्तिक शर्मा शामिल है। घटना उस समय की बताई जाती है जब जगतिया गांव निवासी अनिल शर्मा अपने बाइक से पत्नी व बच्चों को लेकर छपरा जा रहे थे इसी बीच दाउदपुर थाना के पूरब स्थित बनवार ओभर ब्रिज व पियानो के बीच छपरा की ओर से आ रही कार की चपेट में बाइक आ गई। जिसमें पति-पत्नी समेत चार लोग जख्मी हो गए। वही पुलिस ने बताया कि घटनास्थल कोपा थाना क्षेत्र में हुआ। जबकि दाउदपुर थाना पुलिस मानवता का परिचय देते हुए सभी जख्मी हो उपचार में सहयोग किया वही घटनास्थल में जब्त कार की सूचना कोपा थाना पुलिस को देकर उसे सौप दिया गया है।