शॉर्ट सर्किट से दो झोपडीनुमा घरों में में लगी आग।
अनाज-पानी कपडे-लत्ते सबकुछ जल कर स्वाहा!
ठंढ में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुआ परिवार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के सोनबरसा के बिंटोलिया गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दो भाइयों का झोपड़ी नुमा आशियाना जलकर राख हो गया, जिसमें रखे नगदी सहित सारा संपत्ति जलकर बर्बाद हो गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी लाल बहादुर बिन के झोपड़ी नुमा मकान से धुआं निकलते दिखाई दिया। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग की लपटे निकलने लगी और पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और धूं धूं कर जलने लगा। लोग जुट कर आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि उनके भाई सुनील बिन के घर को भी आग पकड़ लिया और वह भी जलने लगा। फुसनुमा मकान होने के कारण दोनों घर कुछ ही देर में जलकर स्वाहा हो गया व घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, पैसा, गहना सब कुछ जलकर बर्बाद गया हो गया।
हालांकि गुरुवार को अंचल कर्मी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अब दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। दोनों परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के जिला महासचिव सह प्रवक्ता रमेश यादव ने अंचलाधिकारी सहित जिले के अधिकारियों से उनके रहने एवं खाना की व्यवस्था करने की मांग की।