बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला! घटना स्थल पर ही मौत!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थावे रेलखंड पर राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास बाइक पर सवार होकर जा रहीं वृद्ध महिला रेलवे ढाला पर ही गिर पड़ी, जिसे बगल से गुजर रहे ट्रक ने कुचला डाला, जिसमें वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी सुदामा साह की 60 वर्षीय पत्नी फुलेसरी देवी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने घर पदमौल आ रहीं थी। तभी मशरक थावे रेलखंड पर राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास रेल ढाला की सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से बाइक फिसल गई और महिला पीछे की तरफ से ढाला की सड़क पर ही गिर पड़ी। उसी दौरान ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आवागमन बाधित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे कर्ण कुदरिया उप मुखिया रोहित गुप्ता, हरे कृष्ण ठाकुर, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और समाजसेवी जे के सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।