अपराध: घर में डरा धमका कर खुलेआम डकैती! साढ़े पांच लाख की संम्पति लेकर चंपत हो गए डकैत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव में बुधवार की रात भृगुनाथ ओझा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में भृगुनाथ ओझा ने दाउदपुर थाने में आवेदन देकर गांव के हीं तीन समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया है।
गृहस्वामी के अनुसार रात में चोर घर में घुस गए और परिजनों को डरा धमका कर कमरे में रखे सूटकेस और बक्सा लेकर फरार हो गए। इसी बीच गृहस्वामी की नींद खुली और शोर गुल किया बाद आसपड़ोस के लोगो ने चोरों का पीछा किया, तबतक चोर शुटकेस से नगदी समेत आभूषण और कीमती कपड़े करीब साढ़े पांच लाख की संम्पति लेकर चंपत हो गए थे। इस घटना की जानकारी परिजनों ने पंचायत के चौकीदार व स्थानीय थाना पुलिस को दिया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।