तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर! दो लोग जख़्मी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर दाउदपुर थाना से पश्चिम स्थित पेट्राल पंप के समीप तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए, जबकि घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
जख्मी लोगो में मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के जगनारायण सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह एवं वकील सिंह के पुत्र राजा सिंह बताए जाते है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचे दाउदपुर थाना के एसआई अनिल कुमार शर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल जख्मी लोगो को पुलिस वाहन में लादकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी। वही हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया।
घटना बुधवार की शाम की बताई जाती है। जब एकमा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव से टेंट सामियाना लादकर ट्रैक्टर चालक कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव जा रहा था। इसी बीच छपरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार नेम्सन कार ने अनियंत्रित होकर दाउदपुर थाना के पास स्थित पेट्राल पम्प के समीप ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के अगले हिस्से के परचखे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों दर्शियों का कहना था कि हादसे के समय कार का एयरबैग खुल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।