कन्हैया राम सहित दर्जनों शिक्षकों ने बीपीएससी शिक्षक बहाली में पाई सफलता! किया गया सम्मानित!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार में बीपीएससी शिक्षक बहाली (BPSC TRE 2.0) का परिणाम आ चुका है। वहीं सूबे के नियोजित शिक्षकों ने एक बार फिर से अपने काबिलियत का लोहा मनवाया है।
बीपीएससी शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में सारण जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के मटियार गांव निवासी शिक्षक कन्हैया राम ने सफलता पाई है। शिक्षक कन्हैया राम माँझी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इमादपुर में नियोजित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे है। वहीं इस उपलब्धि पर माँझी प्रखंड के शिक्षकों ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया तथा हार्दिक शुभकामनाएं दिया। वहीं माँझी प्रखंड के बीपीएससी से चयनित अन्य शिक्षकों में मध्य विद्यालय भलुआ खुर्द के शिक्षक मनोज यादव, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नटवर परशुराम की शिक्षिका कुमारी मणिमाला, प्राथमिक विद्यालय वर्णवार के शिक्षक पप्पू कुमार महतो, प्राथमिक विद्यालय नटवर परशुराम की शिक्षिका नीतू दुबे, मध्य विद्यालय जई छपरा की शिक्षिका कुमारी पूजा सिंह ने भी सफलता हासिल किया है, जिन्हें प्राथमिक विद्यालय इमादपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक हवलदार माँझी, दिलीप कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजन कुमार, नीतू कुमारी ने उन्हें सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव पंकज प्रकाश सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार पंडित, रविंद्र ठाकुर, निजामुद्दीन अंसारी, जहीरूद्दीन अंसारी, हसन असकरी आदि ने सभी को मिष्ठान पान कर माला पहनाया व स्वागत कर शुभकामनाएं दी। वहीं शिक्षक बी के भारतीय, बिजेंद्र कुमार तिवारी आदि दर्जनों गणमान्य लोगों ने शुभकामना व्यक्त किया।