पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की मनाई गई जयंती!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने को लेकर बातें कहीं।
सिवान की अन्य खबरें!
बीएलओ द्वारा लगाया गया दो दिवसीय विशेष कैंप!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सभी बीएलओ द्वारा दो दिवसीय विशेष कैंप लगाया गया, जहां सभी बीएलओ द्वारा रविवार व सोमवार को विशेष कैंप लगाकर डुप्लीकेट या एक ही फोटो के अन्य मतदाता को चिन्हित कर नाम हटाने का कार्य किया गया। साथ ही इसके अलावे नाम आदि के संशोधन का कार्य किया गया। इस दौरान प्रखंड अंतर्गत कुल 117 बीएलओ इस कार्य में लगकर नाम संशोधन व डुप्लीकेट मतदाता को चिन्हित कर हटाया गया।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल!
हसनपुरा (सिवान): सिवान हसनपुरा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया,जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई ।बताया जा रहा है कि सड़क पर बिल्ली को बचाने के चक्कर में वह अपने बाइक से गिर गए जिससे वह घायल हो गए।