नही हटा ताजपुर पुल पर से अतिक्रमण! प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर ताजपुर दहा नदी पर बने पुल पर लगे जाम और अवैध दुकानों से किसी भी समय अप्रिय घटनाएं हो सकती है। वहीं पुल के जर्जर अवस्था को देखते हुए बिहार पुल निगम द्वारा भारी वाहनों पर रोक भी लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी उसी पुल पर अवैध रूप से मछली व मीट की दुकानें सज जाती है जिससे खरीददारों की भारी जाम लग जाती है। वही मुख्य मार्ग होने के कारण अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है।
इस सम्बंध में उक्त पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए हमेशा मांग होती रही है। इसी क्रम में सारण के एसडीओ के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए जेई सुनील कुमार सुमन व कार्यपालक अभियंता, माँझी के अंचलाधिकारी व माँझी थाना अध्यक्ष पहुँचे। परंतु आज भी हटाया नही जा सका। हालांकि जेई व कार्यपालक अभियंता ने पत्रकारों से इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है। वहीं अंचलाधिकारी धनंजय कुमार व थाना प्रभारी अशोक दास ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुल से दुकानदारों को जल्द दुकान हटाने का निर्देश दिया अन्यथा के स्थिति में उनपर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने विगत 29 नवम्बर को चेतावनी दिया था।
वहीं कथित ठीकेदार ने दुकानों को हटाने के लिए एक सप्ताह का समय का भी मांग किया। दुकानदारों की माने तो उनका कहना है कि उनका रोजी-रोटी इसी दुकानदारी से चलता है। हम लोग यहां से हटकर कहां जाएंगे? वहीं प्रशासन यदि उनके दुकानों को चलाने के लिए दूसरे जगह स्थान उपलब्ध कराती है तो हम लोग हट भी सकते हैं। लेकिन जब तक इसकी व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक यहां से हम लोग हट नहीं सकते हैं।
जदयू नेता निरंजन सिंह ने किया था पथ निर्माण विभाग से शिकायत!
आपको बता दें कि सारण जिला जदयू के महासचिव निरंजन सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर ताजपुर स्थित सड़क पुल पर अवैध एवं बेहतरीब ढंग से मांस मछली की दुकान लगाने के साथ-साथ अवैध पार्किंग किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि पुल के ऊपर बाजार लगाने से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।