अयोध्या से माँझी में पहुँचा पूजित अक्षत कलश! अक्षत से दिया जाएगा सभी को राम मंदिर दर्शन के न्योता!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या से पूजित अक्षत कलश सारण के माँझी प्रखंड में भी लाये गए हैं, जो एक से 15 जनवरी तक घर-घर वितरित किए जाएंगे। शनिवार को कलश के साथ माँझी प्रखंड में निकाली गई पैदल यात्रा। जहाँ गली गली चौक चौराहे पर पूजित अक्षत कलश यात्रा को फूल के बारिस के साथ स्वागत किया गया।
मालूम हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड के प्रत्येक घरों में अक्षत का वितरण किया जायेगा। इसी अभियान को सफल बनने के लिए माँझी प्रखंड के दो नगर पंचायत सहित तेईस पंचायतों में कलश का वितरण संयोजक धनन्जय उर्फ धन जी गुप्ता के देख रेख में किया गया। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमिताभ ओझा, विश्व हिंदू परिषद के रामेश्वर सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ बबलू शर्मा, बजरंग दल के निशांत सिंह एवं माँझी विधानसभा के भाजपा नेता शिवाजी सिंह, अंकित कुमार सिंह, त्रिलोकी सिंह, सुमित यादव, मनोज प्रसाद, पिंकू सिग्रीवाल व महेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर भाजपा नेता शिवा जी सिंह ने बताया कि 22 जनवरी 2024 का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन से पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत कलश सारण के माँझी प्रखंड में लाया गया है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का समय करीब आ गया है। वहीं प्राप्त अक्षत को एक से 15 जनवरी तक घर घर वितरित कर सभी को राम मंदिर दर्शन के न्योता दिया जाएगा।