क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में इरशाद इलेवन ने तबरेज इलेवन को हराया!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित खेल मैदान में चल रहे एनपीएच प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज रविवार को खेला गया। यह मैच इरशाद इलेवन बनाम तबरेज इलेवन के बीच खेला गया।
जहां इरशाद इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तबरेज इलेवन की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 143 रनों का लक्ष्य दिया। जहां पहाड़ जैसे लक्ष्य को पीछा करते हुए जवाब में उतरी इरशाद इलेवन की टीम ने 12 वें ओवर में मैच जीत चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इरशाद इलेवन टीम के खिलाड़ी मोहम्मद गुलाम को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज तबरेज इलेवन के खिलाड़ी नेहाल को मिला।