बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट के लिए एडमिट कार्ड जारी!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया है. छात्र इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://seniorsecondary.biharboardonline.com/ से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट अपने पास रखना जरुरी है. इसके बाद ही छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वहीं, मुख्य परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा. अब जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिती के द्वारा मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड की घोषणा होगी. फिलहाल, छात्रों के लिए इंटर प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. छात्र इसे नौ जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड..
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. समिति की वेबसाइट से विद्यार्थी नौ जनवरी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा. वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. विद्यार्थी अपने यूजर आइडी और पासवर्ड के जरिये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. इसके सहारे छात्र आसानी से अपना प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.डाऊनलोड करने लिए यहां क्लिक करें।