बाबा साहेब का मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस!
हसनपुरा (सीवान ) प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को प्रबोधक संघ के बैनर तले बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इसके पूर्व बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के प्रखंड अध्यक्ष जयराम यादव उर्फ साधु ने की। मुख्य अतिथि प्रो डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा की डॉ अंबेडकर सभी के लिए समान अवसर की व्यवस्था संविधान में किया है।