संत धरणी नगरी माँझी में हुआ भव्य शिव गुरु महोत्सव!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के संत धारणी नगरी मांझी में शिव शिष्य परिवार मांझी के द्वारा शिव चर्चा का भव्य महोत्सव दलन सिंह उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज माँझी में आयोजित किया गया।
इस दौरान शिव शिष्य उदय जी ने बताया कि शिव को गुरु बनाने के लिए साहब श्री हरिंद्रानंद जी ने जन मानस को शिव को गुरु बनाने के लिए आसान सुत्र दिया। पहला सुत्र गुरु शिव से दया मांगना है। शिव आप मेरे गुरु है। आप मुझ पर दया कीजिए। दुसरा सुत्र एक दुसरे बताना कि शिव मेरे गुरु है। आपके भी गुरु शिव हो सकते हैं। तिसरा सुत्र आपने गुरु शिव को नमः शिवाय मंत्र से प्रणाम निवेदीत करना। इस सुत्र से कोई भी व्यक्ति भगवान शिव को गुरु बना सकता है। साथ इस जगत में जो प्राणी आया है उसे गुरु की जरूरत है, क्योंकि शिव आदी गुरु है। देवता के गुरु बृहस्पति भगवान के गुरु शिव थे। राक्षस के गुरु शुक्राचार्य के गुरु शिव थे। राम के गुरु वशिष्ठ मुनि के गुरु शिव थे, तो मेरा गुरु क्यों नहीं। साहब श्री पुरे जन मानस को बताया।साहब ने शिव को गुरु बनाकर जगत के एक-एक व्यक्ति को जोड़ा और बताया कि शिव सचमुच के गुरु हैं।
उक्त महोत्सव में राजद नेता सुधांशु रंजन पाण्डेय के अलावा दर्जनों लोगों ने शिव को अपना गुरु बनाया, जिनके नाम कि धोषणा उदय जी ने किया और सुत्र को बताया। वहीं शिष्यों ने सुत्र करने का संकल्प लिया कि आज से मेरे गुरु शिव हैं। महोत्सव में स्थानीय शिव शिष्य मनोज प्रसाद, गणेश साह, ललन यादव, सुभाष मांझी, प्रेम नाथ मांझी, राजकुमार यादव, प्रवीण कुमार, चिन्ता देवी, मानती देवी, अनिता देवी, परमेश्वर राय के अलावा हजारों शिव शिष्य उपस्थित रहे।