मशरक धनौती पानापुर मुख्य सड़क जर्जर के उद्धारक के बांट जोह रहे राहगीर।
सारण (बिहार): भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते मशरक रेलवे स्टेशन से धनौती, पानापुर होते हुए सतजोड़ा तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। मशरक में गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ को पानापुर प्रखंड के दर्जनों गावों को सतजोड़ा में मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया, लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। आपकों बता दें कि यह सड़क मशरक में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के क्षेत्र से गुज़रती हुई तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह के क्षेत्र में जाती है। दो विधानसभा क्षेत्र को जोड़ती है इसी को लेकर यह मुख्य सड़क हमेशा निर्माण कार्य को लेकर पेंच में फस जाता है क्योंकि यह मुख्य सड़क पुर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के द्वारा अनुसंसा कर बनवाया गया था। पुनः अगर वर्तमान सांसद चाहेंगे तो बन सकता है देखना है कि वर्तमान सांसद को कब इस मुख्य सड़क पर ध्यान केंद्रित होता है। इसी का इंतजार यहां के ग्रामीण लोग कर रहे हैं।