निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का बीडीओ ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत में निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन ईकाई का सोमवार को बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हो रहे कार्यों को देखा। इस दौरान देरी पर पंचायत सचिव को जल्द कार्य पुरा करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि समय सीमा के भीतर कार्य नहीं कराने पर कठोर कार्यवाई कि जाएगी।आपको बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए प्रखंड के पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने एवं कार्यों को देखने का निर्देश प्राप्त है।
सिवान की ख़बरें!
बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत!
सिसवन (सीवान): सिसवन प्रखंड के जगदीश पुर गांव में छुट्टी पर अपने घर आए बीएसएफ जवान रोजा मिया की मौत हो गई। इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि उसे हार्ट की बीमारी थी। जवान का अंतिम संस्कार प्रशासन की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को किया जाएगा। मृत्यु की सूचना उसकी यूनिट के उच्चाधिकारियों को देने के साथ-साथ प्रशासन को दी गई है।
मारपीट में दो महिला घायल!
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गाँव में सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें दो महिला जख्मी हो गई। घायल महिलाओं का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायलों में गंगपुर सिसवन निवासी मुंद्रिका राम की पत्नी हीरामुनी देवी व जीतन राम की पत्नी रीना देवी शामिल है। घायलों ने इसकी सूचना थाने को दी है।
नाम निर्देशन पत्र समीक्षा का कार्य हुआ पूरा
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा में पंचायत उप चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र समीक्षा का कार्य हुआ संपन्न। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों में पंचायत उप चुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वही नाम निर्देशन पत्र समीक्षा का भी आज कार्य संपन्न हो गया।
बुधवार को लोग ले सकेंगे अपना नामांकन वापस!
रघुनाथपुर (सिवान): बुधवार को लोग ले सकेंगे अपना नामांकन वापस। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव कराए जा रहे हैं। वही नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वही बुधवार को अपना लोग नाम वापस ले सकेंगे ।
खरपतवार से बचाव को लेकर किसानों को दी गई जानकारी!
हसनपुरा (सिवान): गेहूं के फसल को खरपतवार से कैसे बचाव करें किसानों को हसनपुरा में कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा स्थित कृषि विभाग द्वारा किसानों को गेहूं के फसल को खरपतवार से कैसे बचाव करें इस को लेकर जानकारी दी गई।