डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में 22माह बाद मिला वेतन! लिट्टी चोखा का हुआ प्रीतिभोज!
सारण (बिहार): डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में करीब 22 माह बाद वेतन मिलने पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा आज लिट्टी चोखा का प्रीति भोज का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आंतरिक श्रोत से शासी निकाय के माननीय सचिव प्रो डॉ रामफेर जी एवं प्राचार्य डॉ एनपी सिंह विद्यार्थी द्वारा वेतन भुगतान किये जाने पर आज काफी खुशी का माहौल रहा।
इस दौरान एक बैठक भी आयोजित की गयी जिसमें महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में माननीय सदस्य श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय में अवस्थित डॉ पीएन सिंह की आदमकद प्रतिमा के पास सीढ़ी बनाने एवं सामने का जमीन को महाविद्यालय केलिए क्रय करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सम्मानित सदस्यों ने सहमति जताई। इसी दौरान प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित ब्यवधान प्राचार्य कक्ष एवं आलमारी आदि का ताला खोलवाना, बंद होने के कारण महाविद्यालय का कार्य बाहर ही बैठ कर कार्य करना आदि पर भी चर्चा की गई। आयोजन का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक श्री पप्पू सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक माननीय डॉ सीएन गुप्ता, शासी निकाय के अध्यक्ष माननीय शिक्षाविद् श्री दिनेश कुमार सिंह, महाविद्यालय के कूलदेवता डॉ पीएन सिंह की धर्मपत्नी व दान दाता श्रीमती रुक्मिणी देवी, शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर हरिबल्लभ मिश्र, पूर्व कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बब्लू, श्री पशुपति नाथ सिंह, डॉ विवेकानन्द तिवारी, प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रोफेसर त्रिलोकीनाथ उपाध्याय, डॉ मुकुल सिंह, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ राकेश रंजन, प्रो एन के वर्मा, प्रो इरसाद, रत्नेश कुमार सिंह एवं जिले के दर्जनों गणमान्य सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।