बिहार : 583 सहायक शिक्षकों को प्रोन्नति देकर बनाया गया प्रधानाध्यापक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): राज्य के राजकीयकृत और परियोजना उच्च विद्यालयों के 583 सहायक शिक्षकों को प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक के वेतनमान पर प्रधानाध्यापक बनाया गया है। इस बाबत केके पाठक के शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
विभागीय अधिसूचना के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-19300, जो 13 अक्टूबर को जारी हुई थी, में निहित प्रविधान के तहत राजकीयकृत और परियोजना उच्च विद्यालयों के सहायक शिक्षकों का राज्यस्तरीय वरीयता सूची की मूल कोटि के आधार पर अस्थायी व्यवस्था के तहत उच्चतर पद का प्रभार दिया जाएगा।
इसके आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने 30 नवंबर को बैठक बुलायी थी। इस बैठक में संबंधित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति प्रदान करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद सहायक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति संबंधी अधिसूचना जारी की गई है। इनके कार्यभार संभालने के बाद संबंधित विद्यालयों में प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी।