माँझी प्रखंड में होने वाले पंचायत उप चुनाव में कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड में पंचायत उप चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायतों में होने वाली उपचुनाव को लेकर नामांकन किया गया, जिनमें पंचायत राज डुमरी से सरपंच पद के लिये राज मंसूरी, शत्रुघ्न लोहिया, ख़ुर्शीद, धनेश साह ने नामांकन किया। नसीरा पंचायत में वार्ड सदस्य दो पदों के लिये नामांकन होना था, वहीं ग्राम कचहरी के पंच के लिए प्रखंड के सभी पंचायत से कुल अठाइस वार्ड से नामांकन दाखिला होना था, जहां दाउदपुर के दो वार्ड से दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया। इन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुने जाने पर दाऊदपुर के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने फूल माला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दिया।