चम्पा हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर मेन रोड स्थित चम्पा हॉस्पिटल में आज शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में जेनरल फिजिशियन डॉ. आर.के. प्रजापति, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार व दंत चिकित्सक डॉ. विनीत कुमार के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 63 रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी गई। वहीं रोगियों के बीच निशुल्क आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया।
वहीं चिकित्सकों ने मौके पर मौजूद लोगों को मौसमी बीमारियों व अन्य रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया। चिकित्सकों ने बताया कि साफ-सफाई, रहन-सहन व खान-पान आदि का खयाल रखा जाय तो बहुत सारी बीमारियों के शिकार होने से बचा जा सकता है। मौके पर हरिमोहन सिंह गुड्डू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।