विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एकमा प्रखंड के फुचटी कला पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारम्भिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाया गया। इस दौरान विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बिषय वस्तु हाथ धुलाई, खुले में शौच से खतरे के संदर्भ में जानकारी छात्र-छात्राओं को लेकर जागरूक किया गया।
एकमा प्रखंड के लगुनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक समीर कुमार सिंह एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फुचटी कला के प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमति पूनम कुमारी, शिक्षक नवीन राय, शिक्षक पवन कुमार, शिक्षिका सविता देवी, शिक्षिका कुमारी बेबी गिरी, शिक्षिका देवंती देवी,शिक्षिका कविता गिरी, शिक्षक सर्वेश कुमार आदि के द्वारा बिषय वस्तु हाथ धुलाई, खुले में शौच से खतरे के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी गई।