सारण (बिहार): पानापुर थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव निवासी युगल प्रसाद के गाय की शुक्रवार की शाम टीकाकरण के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इससे नाराज पशुपालक एवं उसके परिजनों ने टीका लगाए पशुमित्र एवं तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रमेश गुप्ता को बंधक बना लिया। वे वरीय पदाधिकारी को बुलाने, गाय का पोस्टमार्टम कराने एवं पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। किसी पदाधिकारी के नही आने के कारण उन्होंने पशुमित्र को रातभर बंधक बनाए रखा। सूचना पाकर शनिवार की सुबह स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं पशुपालक को आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने पशुमित्र को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। इस बीच प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता कोंधभगवानपुर गांव पहुँचे एवं मृत गाय का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित पशुपालक को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराई जाएगी।