खेत की सिंचाई देखने गए कृषि समन्वयक की बाइक चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मशरक-छपरा मुख्य सड़क पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप कृषि फार्म बीज गुणक प्रक्षेत्र के पास कृषि विभाग में कार्यरत कृषि समन्वयक मनोज कुमार तिवारी का सीडी डीलक्स बाइक चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया।
इस संदर्भ में कृषि समन्वयक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कृषि फार्म बीज गुणक प्रक्षेत्र के पास मुख्य सड़क के बगल में अपना सीडी डीलक्स बाइक जिसका नंबर BR04G/7152 लगाकर सरसों का सिंचाई कार्य देखने के लिए गया था, जब मैं लौट कर आया तो मेरा बाइक वहां से गायब था।
कृषि समन्वक मनोज तिवारी ने बताया कि गाड़ी के डिक्की में राजकीय बीज गुणक प्रक्षेत्र का आवश्यक कागजात एवं बाइक का ऑनर बुक भी था। इस संदर्भ में कृषि समन्वयक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा एक लिखित आवेदन बाइक चोरी होने के संदर्भ में मशरक थाना को दिया गया है।