एक ही रात में 9 बकरी चोरी, बकरी पालकों में मचा हड़कंप!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार की रात में 9 बकरी चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो से पहुंचे बोलेरो सवार के द्वारा पुलिस जांच का भय दिखाकर बकरी चोरी की गयी हैं। हनुमानगंज गांव में मुहम्मद सगीर के घर से 2 बकरी, चरिहारा गांव में मुखोतार साह की -3 चंद्रावती देवी की- 1,भूलावन सहनी की 3 बकरी चोरी कर ली गई है। वही बीते दिनों पहले चांद बरवा गांव में भी आधा दर्जन बकरी चोरी कर ली गई है। चरिहारा गांव निवासी भूलावन सहनी ने बताया कि बोलेरो से पहुंचे सवार ने उसे जगाया और उसके बेटे का नाम पूछ्ते हुए बाहर बाधी गयी बकरी चोरी कर ली गई। वही चन्द्रवाती देवी के बंद कमरे का ताला काट 3 बकरी चोरी कर ली गई। ठंड बढ़ते ही अलग-अलग गांवों में बकरी चोरी की घटनाओं से बकरी पालक लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।