प्रेमी के साथ फरार युवती को पुलिस ने किया बरामद!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के सिंघई मठिया से लापता युवती को माँझी पुलिस ने दो साल बाद दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना अंतर्गत आया नगर से बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंघई मठिया गांव से एक युवती सिवान जिले के अपने प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई थी, जिस संबंध में लड़की के पिता द्वारा 21 मार्च 2021 को मांझी थाना में कांड संख्या 86 / 21 के तहत लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, तब से युवती अपने प्रेमी के साथ फरार चल रही थी। लेकिन पिछले दिनों पता चलने पर माँझी पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर आया नगर से लड़की को बरामद कर लिया एवं माझी थाने ले आई, जिसको मंगलवार को छपरा 164 का बयान करने के लिए ले जाया गया। उक्त युवती को एक बच्चा भी है। पुलिस टीम में एस आई संजय कुमार सुमन, एस आई राम आशीष सिंह के साथ महिला कांस्टेबल खुशबू कुमारी भी शामिल थी।