अपनी बदहाली पर रोता- प्राथमिक कन्या विद्यालय चरिहारा: पानी और शौचालय नदारद!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय चरिहारा में लगा हैण्डपम्प करीब छह महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिस कारण बच्चों को पानी पीने के लिए जान जोखिम में डालकर रेलवे ढाला पारकर रेल के चापाकल पर जाना पड़ता है। तमाम शिकायतों के बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंगता, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फुलमाला सिंह ने बताया कि इस विद्यालय मे पानी के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। जबकि इस विद्यालय मे एक शिक्षक तथा दो महिला शिक्षिका है उसके बाद भी इतनी बदतर स्थिति है। कभी-कभी तो शौच लगने के बाद बच्चों को घर भी भेज दिया जाता है। वहीं ग्रामीणों का आरोप हैं कि अधिकारियों को बच्चों की समस्या से कोई मतलब नहीं है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से स्कूल में लगे सरकारी हैड़पंप को ठीक कराये जाने की मांग की है। मांग करने वालो में आर्मी कैंटीन संचालक रंजन सिंह ने कहा कि प्रखंड अस्तरीय प्रदाधिकारी से सिकायत के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। राजीव सिंह, अजय सिंह, नवलेश सिंह व जदयू नेत्री सबिता सिंह ने कहा कि जब से NGO के द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना इस प्रखंड में शुरू हुआ, विधालय के छात्र/छात्रा तो खाते ही नहीं है। इस के गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए।