जीपीएस के द्वारा आ रहा पचास लाख का हाई सिक्योरिटी सील में पैक विदेशी शराब जब्त!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा के करनाल से बिहार में तस्करी के लिए लायी जा रही लगभग 50 लाख रुपये की हाई सेक्युरिटी सील से कन्टेनर में पैक 400 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है। शराब के साथ कैण्टेनर का ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला निवासी मेघराज का पुत्र हेमराज के रूप में हुई है।
बिहार में शराब बंदी कें बाद शराब तस्कर अलग और अनोखे तरीके से शराब के तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए हैं। कैण्टेनर ड्राइवर को हरियाणा में बैठा सरगना जीपीएस के माध्यम से ऑपरेटिंग कर रहा था। हरियाणा से व्हाट्सएप कालिंग के माध्यम से ड्राइवर को निर्देश भी दिया जा रहा था। ड्राइवर के पास से बरामद मोबाइल को टेक्निकल जांच के लिए भेज दिया गया है। तस्करों द्वारा पंजाब से अरुणाचल प्रदेश तक का ट्रांसपोर्ट बिल्टी भी बनाया गया था, जिसमे मसाला का खेप लिखा हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि ये हमलोगों को गुप्त सुचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इसके लिए माँझी चेकपोस्ट पर स्कैनर के मध्यम से लगातार जांच किया जा रहा था, जिसमे आज सुबह हीं यह खेप पकड़ा गया। इसमें से 400 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है। कंटेनर का चालक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से हरियाणा में बैठे सरगना के इशारे पर कंटेनर को ड्राइव कर रहा था। बरामद मोबाइल को जप्त करते हुए टेक्निकल जांच के लिए भेज दिया गया है। इसमें जिनकी भी संलिप्तता मिलेगी उनके खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। इसमें 400 कार्टून के आसपास शराब है, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए के आसपास है। इस वर्ष का यह सबसे बड़ा शराब का खेप माना जा रहा है।