बीडीओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण! मिले 5 शिक्षक गायब!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के नंदामुड़ा स्थित राजकीय मध्य विधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों के उपस्थिति तथा बच्चों के उपस्थिति पंजी को देखा। निरीक्षण के दौरान पांच शिक्षक गायब मिले। गायब शिक्षकों मे स्नेहलता, मुन्नी देवी, बिना सूचना के गायब थी, जबकि शिवानी देवी, रनवी देवी व गुंजन सिंह हाजिरी बनाकर विधालय से गायब थे। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि विधालय मे छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी कम थी। बीडीओ ने कहा कि बच्चों की कम उपस्थिति के लिए प्रधान शिक्षक से एवं गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण पुछा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।